Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलोहरदगा

पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन, घर के बंद कमरे से मिली लाश

लोहरदगा : आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन हो गया है. लोहरदगा क्षेत्र से विधायक रहे कमल किशोर भगत की लाश उनके लोहरदगा स्थित घर के बंद कमरे में पाई गई. उनकी पत्नी भी बेहोशी की हालत में पाई गई है.

बताया गया कि कमल किशोर भगत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार की दोपहर उनकी लाश कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाली गई. बेहोश पाई गई उनकी पत्नी को इलाज के लिए रिम्स भेज आ गया है. मौत की वजह को लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

कमल किशोर भगत वर्ष 2009 से 2015 तक आजसू पार्टी की ओर से झारखंड विधानसभा के सदस्य रहे थे.