Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद

लातेहार : जिले की चंदवा थाना पुलिस ने किता गांव के जंगल से केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगाये जा रहे टावर से लोहा कटिंग करते हुए चार लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, जिंदा गोली व चोरी के 10 क्विंटल लोहा बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उरांव उर्फ सतेंद्र उरांव (चिरुआ मांडर, टंडवा, चतरा), विकास उरांव (किता, चंदवा, लातेहार), बीरबल उरांव (हिसरी, चंदवा, लातेहार), सुरेंद्र गंझू (पतराटोली, चंदवा, लातेहार) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि अनगड़ा सब स्टेशन से लातेहार सब स्टेशन के बीच टावर व हाईटेंशन तार लगाने का कार्य कर रही केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर नारायण महतो द्वारा आवेदन देकर हाईटेंशन तार व टावर से लोहा काटकर चोरी करने संबंधी शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करने सूचना स्थल पहुंची पुलिस टीम ने किता गांव के जंगल में टावर से लोहा काटते चार लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। इनके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, जिंदा गोली व चोरी के 10 क्विंटल लोहा बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

इस छापेमारी अभियान में पुअनि कुंदन कुमार, सुनील टूटी, हवलदार कलीमुल्लाह आजाद, हवलदार बाबूलाल राम, चंदवा थाना के रिजर्व गार्ड व 202 के सशस्त्र बल शामिल थे।