लातेहार: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
Girl seriously injured
लातेहार : शहर के थाना चौक पर रविवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की पहचान पुष्पा कुमारी (15 वर्ष) मक्का निवासी के रूप में हुई। बताया जाता है कि धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
घटना के बाद घायल युवती को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने उसका प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद डॉक्टर ने युवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है।
डॉक्टर ने बताया कि ट्रक का चक्का युवती के पैर पर चढ़ जाने से उसका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
Girl seriously injured