Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड के चौकीदारों के लिए खुशखबरी, वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित

झारखंड के चौकीदार-दफादार

रांची : चौकीदार-दफादारों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है। बकाए वेतन की मांग को लेकर चौकीदारों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने दफादार-चौकीदारों के वेतन भुगतान के लिए 71.20 करोड़ रुपये आवंटित किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया जाता है कि पिछले तीन माह से 24 जिलों के चौकीदारों को वेतन नहीं दिया गया है। इनमें से प्रत्येक चौकीदार एक थाने के तहत 10 गांवों की निगरानी करता है। प्रत्येक चौकीदार को 20,000 रुपये वेतन मिलता है। चौकीदार 1870 में ग्राम चौकीदार अधिनियम के लागू होने के बाद ब्रिटिश काल से भारत में पुलिस व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। ये लोग अपने वरिष्ठ दफादारों को रिपोर्ट करते हैं।

झारखंड के चौकीदार दफादार