Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

10+2 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार गंभीर : जगरनाथ महतो

रांची : मंगलवार को सदन में झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सरकार 10 प्लस 2 स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर है। सरकार ने इसे लेकर एक कमेटी बनायी थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मामला स्थायी समिति को भेजा गया है। वित्त विभाग और विधि विभाग से राय लेने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

विधायक मथुरा महतो ने सवाल उठाया था कि राज्य के 10+2 स्कूलों में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और मानवशास्त्र विषयों के शिक्षकों की भारी कमी है। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक जेपी पटेल के अल्प सूचना प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पिछली सरकार ने सहायता प्राप्त कॉलेज को फंड देना बंद कर दिया था। हेमंत सरकार ने इसे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कमेटी भी बनायी है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

विधायक पटेल ने सवाल किया था कि 26 जून 2022 को शिक्षा विभाग ने महंगाई को देखते हुए झारखंड राज्य वित्तीय संस्थान (अनुदान) नियमावली, 2015 में संशोधन का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति यह है कि कार्यरत कर्मचारियों के सामने घोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र