Breaking :
||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक
Tuesday, April 23, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

गुमला: भाजपा नेता सुमित केसरी की इलाज के दौरान मौत, बवाल

gumla bjp neta news

विरोध में पालकोट बाजार बंद, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, कई वाहनों के शीशे तोड़े

गुमला : भाजपा के पूर्व पालकोट मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी का शनिवार को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. चार दिन पहले दो अपराधियों ने सुमित केसरी का पालकोट स्थित ईट भट्ठा से अगवा कर गोली मारने के बाद पत्थर से कूचकर घायल कर दिया था।

Gumla News
भाजपा नेता सुमित केशरी की फ़ाइल फोटो

इधर, उनके निधन की खबर मिलते ही पालकोट के लोगों में कोहराम मच गया। सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सभी लोग सड़क पर उतर गए और राउरकेला-गुमला एनएच 143 को जाम कर दिया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इस दौरान शरारती तत्वों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।

सड़क पर जाम की सूचना पर बसिया एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व अभियान एसपी मनीष कुमार वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने के लिए समझाते रहे, लेकिन लोग डीसी गुमला को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर लोगों ने एसडीओ संजय पीएम कुजूर को मांग पत्र सौंपा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मांग पत्र में हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, मृतक के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की गयी है तथा मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना शामिल है।

आपको बता दें कि सुमित केशरी 9 जनवरी की रात पालकोट स्थित अपने फ्लाई ऐश प्लांट में थे। करीब साढ़े नौ बजे दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह पौने ग्यारह बजे उसकी मौत हो गयी।

गुमला एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुड़ी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। सभी सुमित के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे।

gumla bjp neta news