पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा, गैस सिलेंडर लदे ट्रक व बस की टक्कर में 10 की मौत, दर्जनों घायल
रांची : पाकुड़ में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप गैस सिलेंडर लदे ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी। इसमें करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। बस के बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक में LPG सिलेंडर लदे थे और स्पीड भी तेज थी। पडेरकोला के पास ट्रक और कृष्णा रजत बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।
बस के अंदर फंस गए लोग, बॉडी काटकर निकाला जा रहा
हादसे के बाद बस में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव के कार्य में जुट गए। दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
सीएम ने तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं और मरने वालों की पहचान कर उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस हादसे की वजह जानने में जुटी है।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar