Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलोहरदगा

सेरेंगदाग के चपाल जंगल में IED ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत

लोहरदगा : जिले के अति नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपाल जंगल में आईईडी ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेसाग गांव निवासी सुपाल तुरी के रूप में हुई है। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी लगायी गई थी।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण जंगल में बांस लाने गया था इसी दौरान वह आईईडी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। नक्सली अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में लैंड माइंस बिछा रखे हैं। लेकिन इसकी चपेट में निर्दोष ग्रामीण और पुलिस दोनों आ रहे हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी प्रियंका मीणा ने बताया कि घटनास्थल बीहड़ जंगल में स्थित है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी लोहरदगा व गुमला जिले के जंगलों में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें एक जवान और चार ग्रामीणों की मौत हुई थी। जबकि दो जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे।