Breaking :
||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

शर्मनाक: मदरसे में 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची से इमाम ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना रविवार की बतायी जा रही है। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित तहरीर दी है।

पीड़ित परिवार की ओर से कोलेबिरा थाने में दिए आवेदन में बताया गया है कि बच्ची रविवार को मदरसे में उर्दू पढ़ने गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद इमाम ने बाकी बच्चों को घर जाने की इजाजत दे दी। जबकि नाबालिग लड़की को रोके रखा। फिर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इमाम ने लड़की को यह घटना किसी को न बताने की धमकी दी और यह भी कहा कि अगर उसने ऐसा किया तो उसकी पिटायी की जायेगी। जिसके बाद बच्ची घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बतायी।

बच्ची ने बताया कि 2 महीने पहले भी उसके साथ ऐसी घटना हो चुकी थी, डर के मारे उसने ये बातें किसी को नहीं बतायी। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी अंजुमन के अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही अंजुमन के पदाधिकारियों ने सोमवार सुबह मदरसे में आपात बैठक कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित परिवार आरोपी इमाम के खिलाफ थाने में शिकायत करने की जिद पर अड़ा रहा। हालांकि घटना के बाद आरोपी इमाम अमीनुल्लाह उर्फ अमीन मदरसा छोड़कर फरार हो गया था।

इसके बाद पीड़ित परिवार के साथ अंजुमन के पदाधिकारी थाने पहुंचे और इमाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आवेदन के आधार पर कोलेबिरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी इमाम अमीनुल्लाह उर्फ अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।