Breaking :
||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

ACID ATACK IN CHATRA: प्रेम प्रसंग में युवक ने मां के साथ सो रही युवती पर फेंका तेजाब, दोनों घायल

चतरा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया। हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत के ढेबो गांव की एक युवती व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना गुरुवार रात की है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर में अपनी मां के साथ सो रही थी। इस दौरान युवक ने कमरे में घुसकर युवती के चेहरे व शरीर पर तेजाब डाल दिया।

बेटी को बचाने के दौरान मां के ऊपर भी तेजाब के छींटे पड़े। वह भी घायल हो गई। मां-बेटी की चीख-पुकार सुनकर घर के बाहर सो रहा छोटा भाई दूसरी बहन को लेकर वहां पहुंच गया। दोनों ने शोर मचाकर गांव के लोगों को भी जगाया। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख युवक फरार हो गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रामीण गंभीर रूप से घायल अवस्था में मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई थी। इसलिए उन्हें गया से पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई।

पीड़िता के भाई पंकज कुमार और बहन ने पुलिस को बताया कि बेला गांव के दीपक भारती ने बहन और मां को तेजाब डालकर घायल कर दिया है। भाई-बहन ने बताया कि छह महीने पहले दीपक ने काजल को घर से बहला फुसला कर ले गया था। काफी दबाव के बाद काजल को छोड़ा गया। काजल ने उनसे बात करना बंद कर दिया था।

इससे दीपक नाराज हो गया। वह लगातार काजल और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब काजल और उनके परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं हुए तो उन्होंने एसिड अटैक को अंजाम दिया।

पुलिस आरोपियों के घर और संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है. घटना से पीड़िता के भाई-बहन दहशत में हैं। काजल के पिता जत्नु यादव सिरसा में रहते हैं और काम करते हैं। काजल घर पर अपनी मां और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती हैं।