Breaking :
||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

ACID ATACK IN CHATRA: प्रेम प्रसंग में युवक ने मां के साथ सो रही युवती पर फेंका तेजाब, दोनों घायल

चतरा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया। हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत के ढेबो गांव की एक युवती व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना गुरुवार रात की है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर में अपनी मां के साथ सो रही थी। इस दौरान युवक ने कमरे में घुसकर युवती के चेहरे व शरीर पर तेजाब डाल दिया।

बेटी को बचाने के दौरान मां के ऊपर भी तेजाब के छींटे पड़े। वह भी घायल हो गई। मां-बेटी की चीख-पुकार सुनकर घर के बाहर सो रहा छोटा भाई दूसरी बहन को लेकर वहां पहुंच गया। दोनों ने शोर मचाकर गांव के लोगों को भी जगाया। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख युवक फरार हो गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रामीण गंभीर रूप से घायल अवस्था में मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई थी। इसलिए उन्हें गया से पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई।

पीड़िता के भाई पंकज कुमार और बहन ने पुलिस को बताया कि बेला गांव के दीपक भारती ने बहन और मां को तेजाब डालकर घायल कर दिया है। भाई-बहन ने बताया कि छह महीने पहले दीपक ने काजल को घर से बहला फुसला कर ले गया था। काफी दबाव के बाद काजल को छोड़ा गया। काजल ने उनसे बात करना बंद कर दिया था।

इससे दीपक नाराज हो गया। वह लगातार काजल और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब काजल और उनके परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं हुए तो उन्होंने एसिड अटैक को अंजाम दिया।

पुलिस आरोपियों के घर और संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है. घटना से पीड़िता के भाई-बहन दहशत में हैं। काजल के पिता जत्नु यादव सिरसा में रहते हैं और काम करते हैं। काजल घर पर अपनी मां और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती हैं।