Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

दुमका में फिर सनकी प्रेमी ने युवती को जिंदा जलाया, रिम्स पहुंचने से पहले हुई मौत

झारखंड के दुमका में एक बार फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के मामले में पीड़िता की मौत हो गयी। गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था। पीड़िता की रिम्स लाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नाना के घर आयी थी पीड़िता

आपको बता दें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी राजेश राउत ने गुरुवार की रात जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव में पीड़िता (19 वर्षीय मारुति कुमारी) के दरवाजे की कुंडी तोड़ घर के अंदर घुसा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पीड़िता ने बताया कि जब शरीर में जलन होने लगी तो आंखें खुल गयीं। इस दौरान राजेश घर से बाहर भागता नजर आया। पीड़िता ने बताया कि राजेश ने तीन-चार दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने नाना के घर आयी हुई थी। जहां आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

रिम्स लाते समय रास्ते में ही मौत

इस हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी। उसे गंभीर हालत में फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। पीड़िता की रिम्स लाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। यहां पहुंचने पर रिम्स के डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पीड़िता 90 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी।

आरोपी गिरफ्तार

उधर, पुलिस को जैसे ही सनकी प्रेमी द्वारा पीड़िता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की सूचना मिली तो पुलिस जांच में जुट गयी। जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार को घेरा

इधर, दुमका पेट्रोल मामले में झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है। कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने हेमंत सरकार को घेर लिया है।