Breaking :
||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति
Sunday, September 24, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

नक्सल प्रभावित गावों में पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े व कंबल

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुधवार को गारू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में जरूरतमंदों के बीच ठंढ से बचाव को लेकर गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया।

मौके पर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज गारू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव सीमाखास, जयगीर, कोटाम व बकुलाबांध में जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि जिले में चल रही कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर में कई ऐसे लोग हैं जो खुले में रात गुजारते हैं अथवा गरीब तबके के लोग, जो गर्म कपड़े कंबल आदि खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

इस मौके पर एसआई शाहिद अंसारी, एएसआई तारापद महतो, आरक्षी मुजफ्फर आलम समेत काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *