Saturday, January 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड में जारी रहेगी पीडीएस डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, विभाग से वार्ता विफल

Jharkhand PDS dealers strike

रांची: पीडीएस डीलर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण राज्य में राशन वितरण ठप हो गया है। मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, लेकिन विभाग की ओर से एसोसिएशन की मांगों पर संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने के कारण एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।

राज्य में 25400 पीडीएस डीलर हैं, जिनके जरिये सरकार राशन बांटती है। पीडीएस डीलरों की हड़ताल के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। राज्य में अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 892488 है, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या 3449144 है। पीएचएच राशन कार्ड संख्या 5211687 है, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या 22976241 है। पीएचएच राशन कार्ड में चार किलो चावल और एक प्रति माह प्रति सदस्य किलो गेहूं मिलता है जबकि हरे राशन कार्ड में संख्या 484476 है, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या 1509715 है।

रांची जिला पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 81 करोड़ लोगों को पांच साल तक पांच किलो अनाज बांटने की मंजूरी दे दी है, लेकिन डीलरों की सुविधाओं में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कोरोना काल में 13 माह तक लाभुकों को प्रति कार्ड पांच किलो मुफ्त अनाज वितरण किया गया, जिसका कमीशन अब तक नहीं मिला है।

विभाग के सचिव ने कहा है कि कमीशन दिया जायेगा, लेकिन कब, यह तय नहीं है। साथ ही, पिछले 10 वर्षों से कमीशन दर में वृद्धि नहीं की गयी है।

Jharkhand PDS dealers strike