Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार समाहरणालय में होने वाला जनता दरबार अगले आदेश तक स्थगित, मोबाइल नंबर जारी

प्रखंड एवं अंचल स्तर पर होगा जनता दरबार का आयोजन, आमलोग नीचे दिए गए जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के मोबाइल या व्हाट्सप्प नंबर पर समस्या के समाधान हेतु आवेदन भेज सकते हैं।

लातेहार : कोविड संक्रमण के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुये उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने समाहरणालय में मंगलवार को होने वाले जनता दरबार को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को प्रखंड व अंचल स्तर पर जनता दरबार का कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये आयोजन करने का निर्देश दिया है।

साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल स्तर पर आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आमजन अपनी समस्या के समाधान हेतु जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के मोबाइल या व्हाट्सप्प नम्बर या ईमेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं। उक्त माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कारवाई की जाएगी।

जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का मोबाइल व व्हाट्सप्प नम्बर :