झारखंड: ज्वैलर्स शोरूम से दो लाख रुपये नकद समेत 50 लाख के आभूषण की लूट
जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को सोनारी एयरोड्रम के पास दोपहर 01:45 बजे बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे एमबी ज्वेलर्स के शोरूम में हथियार के बल पर दो लाख नकदी और करीब 50 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गये। सूचना पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
दुकान संचालक ऋषभ जैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऋषभ ने बताया कि वो दुकान में ही थे। दुकान में दो स्टाफ और एक ग्राहक भी मौजूद था। तभी दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने को कहा। युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया। इसी बीच युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने के लिए मांगी। अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया। एक युवक के पास कार्बाइन थी। तीनों ने हथियार के बल पर दुकान में गहने और नकद लूटे और 15 मिनट में बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गये।
सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गयी है। पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान कर रही है।
जमशेदपुर ज्वैलर्स शोरूम में लूट