Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कजारिया इलेवन ने खिताब पर जमाया कब्जा

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक बैद्यनाथ राम

लातेहार: सुभास चंद्र बोस क्लब द्वारा पोचरा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार विधायक बैद्यनाथ उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच यंग स्टार इलेवन बनाम कजारिया इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें कजारिया इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में खिताब पर कब्जा जमा लिया।

वहीं विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि मैच काफी रोमांचक था लास्ट ओवर तक कौन मैच जीत पायेगा ये साफ नही हो पा रहा था। लेकिन अचानक दो बॉल में दो छक्का मार कर कजारिया इलेवन ने जीत हासिल की। वहीं श्री राम ने विजेता टीम को बधाई दिया व रनर टीम को कांटे का टक्कर देने की बात कही। तत्पश्चात विजेता टीम को सिल्ड देकर व खस्सी देकर पुरस्कृत किया।

वहीं स्कोरिंग विकास सिंह ने किया जबकि अंपायरिंग दिलीप प्रसाद, अभिषेक शाहदेव व गुप्तेश्वर सोनी ने किया।

मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव, पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंह, क्लब के सचिव अनूप कुमार, सुदामा प्रसाद, विकास कुमार समेत कई लोेग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *