KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम
Kidzee Latehar News
लातेहार : लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर के गायत्रीनगर स्थित किडजी प्री स्कूल में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे हांथों में तख्तियां लेकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और जब वही छोटे भगवान मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हों तो जाहिर सी बात है कि उनकी बातों को कौन नजरअंदाज करेगा।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने भी लातेहार जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण में जिलेवासी अपनी सहभागिता जरूर सुनिश्चित करें। किड्जी सेंटर हेड ने कहा कि मतदान अवश्य करें। उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से भी खास अपील की और बड़ी संख्या में वोट करने को कहा। सेंटर हेड ने कहा कि हर वोट कीमती है और हर आवाज महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर शिक्षिका निहारिका सिंह, निधि कुमारी, मानसी राज, अटेंडेंट खुश्बू, सुमिता, पानपति, अंजू, नीतम, मेड सबिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
Kidzee Latehar News