लातेहार डीएसई की तबियत अचानक बिगड़ी, आईसीयू में इलाज के बाद डिस्चार्ज, डीएसई पर लगे हैं भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हो रही है जांच
लातेहार डीएसई निर्मला कुमारी बरेलिया पर शिक्षा विभाग के कंप्यूटर संचालक अली अख्तर द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद मंगलवार शाम की शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया। जहां आईसीयू वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।
सिविल सर्जन डॉक्टर हरेनचंद्र महतो ने बताया कि डीएसई का शुगर लेबल बढ़ने से घबराहट हो रही थी। चिकित्सकों ने बताया कि समय से भोजन नहीं करने की वजह से उन्हें एसीडीटी की भी शिकायत थी। आईसीयू वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। बेहतर महसूस करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि शिक्षा विभाग के कंप्यूटर आपरेटर अली अख्तर ने लातेहार डीएसई निर्मला कुमारी बारेलिया पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसपर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए डीसी को जांच के आदेश दिए हैं।