Breaking :
||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा
Tuesday, September 26, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: अवैध संबंध के आरोप में पिटाई के बाद ग्रामीण की मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

प्रदीप यादव/हेरहंज/Latehar

Latehar : हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु ग्राम में गुरुवार की देर रात ग्रामीण दिनेश सिंह उर्फ़ दीनू की अवैध संबंध के आरोप में ग्राम में पंचायत बुलाकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। जिसके बाद घर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई थी।

इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शव के साथ बालूमाथ-हेरहंज-पांकी व हेरहंज-मनिका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम स्थल पर सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और मृतक के मूल गांव खपिया के ग्रामीण व परिजन मौजूद थे।

इस दौरान ग्रामीण मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को सरकारी नॉकरी, मॉब लीचिंग के तहत एफआईआर दर्ज, आरोपी सोहराई सिंह की अविलंब गिरफ्तारी, परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई, विधवा पेंशन,आवास, पिटाई से घायल परिजनों की इलाज की मांग कर रहे थे।

इधर, जाम की सूचना पर एसडीएम शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार, हेरहंज प्रखंड़ विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, हेरहंज-थाना प्रभारी-प्रदीप वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी-धर्मेंद्र कुमार जामस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।

इस दौरान एसडीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया की सरकारी प्रावधान के मुताबिक़ उचित मुआवजा मृतक के परिजनों को दिया जाएगा। मौके पर मृतक के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए प्रखंड़ प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा 15 हजार रुपये नगद राशि दी गई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम किया।

सूचना पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह भाजपा जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

इसे भी पढ़ें

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *