Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार सोमेश्वर सांई मंदिर का वार्षिकोत्सव 2 फरवरी से शुरू

लातेहार. शहर के लघु सिंचाई विभाग की स्थित सोमेश्वर सांई मंदिर का नौ वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आगामी दो फरवरी से प्रारंभ होगा। आयोजन की तैयारियों के लिए एक बैठक मंदिर परिसर में मंदिर समिति के वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में वार्षिकोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। आगामी दो फरवरी को कलश यात्रा, तीन फरवरी को वेदी पूजन एवं चार फरवरी को हवन व महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। बैठक में सभी कार्यक्रम कोरोना संक्रमण को ले कर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति के सचिव गजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष शिवानंद कुमार, पुजारी संतोष मिश्रा, संजू उपाध्याय, विजय प्रसाद, अनूप प्रसाद, बिट्टू गुप्ता, रिंकू प्रसाद, चितरंजन प्रसाद, बाबुल पारीख, शैलेश प्रसाद, गुड्डू गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, कुंदन प्रसाद शौंडिक, आलोक प्रसाद, अभिषेक कुमार, मनीष पाठक, श्याम अग्रवाल, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।