Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: अवैध संबंध के शक में पंचायत का तालिबानी फरमान, ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या

latehar exclusive news

मुखिया पति ने भरी पंचायत में सुनाया तालिबानी फरमान

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु ग्राम में अवैध संबंध को लेकर पंचायत का तालिबानी फरमान का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पंचायत के फरमान के बाद एक ग्रामीण को नौ लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसकी लिखित शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक दिनेश सिंह उर्फ दीनू

बताया गया कि मृतक दिनेश सिंह उर्फ दीनू पर गांव के ही एक ग्रामीण चरकू ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत पंचायत में की थी।

कया कहती है मृतक की पत्नी
मृतक की पत्नी सूर्यमणि देवी ने बताया कि मेरे पति दिनेश सिंह पर हेसातु गांव के सूर्यदेव सिंह उर्फ चरकू ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर गुरुवार को दिन में मारपीट की थी।

नौ लोगों ने मिलकर की ग्रामीण की पिटाई
जिसके बाद रात में ही गांव में पंचायत बुलाई गई और मेरे पति दिनेश सिंह को भरी पंचायत में मुखिया मालती देवी के पति सोहराई सिंह के आदेश पर ग्रामीण सुखदेव सिंह, सूरजदेव सिंह, बिहारी सिंह, रामप्रवेश सिंह, दशरथ सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, लालकेश्वर सिंह, रामदास सिंह ने लाठी डंडे से पिटाई की। भरी पंचायत में पिटाई से दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों को भी पीटा और आर्थिक दंड भी लगाया
इतना ही नहीं पंचायत में उपस्थित मृतक की पत्नी उसकी माँ एवम मृतक के भाई की भी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद पंचायत ने दिनेश सिंह पर 51,000 हजार रुपये आर्थिक दंड लगाया। दंड के 3100 रुपये पंचायत में तुरंत जमा कराई गई। जबकि शेष पैसा एक सप्ताह में देने का फरमान पंचायत में सुनाया गया।

झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज
इसके बाद घायल दिनेश सिंह को पंचायत के लोगों ने रात्रि में ही एक झोलाछाप डॉक्टर सुरेश यादव को बुलाकर उसका इलाज कराया। जिसके बाद परिजनों को सौप दिया गया। जहां रात्रि में ही दिनेश सिंह की मौत हो गई।

अहले सुबह पहुंची पुलिस
शुक्रवार की अहले सुबह घटना की जानकारी हेरहंज थाना पुलिस को मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा सदल-बल हेसातु गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गये।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी सूर्यमणि देवी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें हेसातु गांव के कई लोगो का नाम दर्ज है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे व पत्नी को छोड़ गया। ज्ञात हो कि मृतक थाना क्षेत्र के सेरंदाग पंचायत के खपिया गांव का मूल निवासी है। वह शादी के बाद से अपने ससुराल हेसातु गांव में ही रहकर जीवन यापन कर रहा था।

latehar exclusive news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *