Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

लातेहार युवा जिला कांग्रेस ने RSS नेता डॉ. कल्लाडका प्रभाकर के बयान का किया विरोध

यह एक विवादित बयान है इससे देश कई भागों में बंट सकता है : युवा कांग्रेस

RSS नेता डॉ.कल्लाडका प्रभाकर का बयान

लातेहार : RSS नेता कल्लाडका प्रभाकर भट्ट का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू समाज एक साथ आता है तो यह हो सकता है कि भगवा झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह ले ले। इसके अलावा प्रभाकर ने यह भी कहा है कि अगर संसद में बहुमत के साथ राष्ट्र्रीय ध्वज में बदलाव के लिए मतदान किया जाए तो यह संभव है कि राष्ट्रीय ध्वज बदला जा सकता है। RSS के नेता कल्लाडका प्रभाकर के इस बयान का लातेहार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने खंडन किया है।

उन्होंने कहा उनका बयान पूरी तरह से विवादित है। इस तरह से हुआ तो देश कई हिस्सों में बंट जाएगा। अमित यादव ने कहा ये लोग ऐसे विवादित बयान देकर यह कोशिश कर रहे है कि देश की अखंडता, एकता को तोड़े।लेकिन ऐसा बिल्कुल नही होगा। उन्होंने कहा 2024 में कांग्रेस का सहयोग कर जनता इसका मुहतोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में देश की एकता और अखंडता पर आंच नही आने देगी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

वही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आज़ाद कराने के अपने वादे को उसी तरह पूरा करेगी जैसे उसने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का वादा पूरा किया। उन्होंने कहा, जब भाजपा कुछ वादा करती है, तो वह पूरा करती है। संसद ने 1994 में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के हिस्से को खाली करना होगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आज़ाद कराना हमारा संकल्प है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान की भी निंदा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के इस बयान का भी खंडन करते हुए लातेहार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया है। सिर्फ़ जुमलेबाजी की है। बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कोरोना काल मे लोगो ने अपनी नौकरियां खोई है। उनके दर्द को भी समझने की जरूरत है। सिर्फ उलूल जुलूस बयान देने से देश वासियों का भला नही हो जाएगा।

अमित यादव ने कहा मोदी सरकार में भ्रष्टाचार, गरीबी, महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा सरकार ने जो वादे किए थे पहले उसे पूरा कर ले फिर इस तरह का बयान दे तो सभी लोगो को अच्छा लगेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *