Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने हथियार समेत चार लुटेरों को पकड़ा

पलामू : पलामू पुलिस ने पिपराटाड़ थाने में कार्यरत पूर्व सब इंस्पेक्टर के नाम पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो तमंचा, दो गोली, लूटा गया मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के केलहवा बराज के पास लूटपाट की घटना हुई थी। पीड़िता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। देर से सूचना मिलने के बाद भी पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी। डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को अमानत नदी में घेर लिया गया था। छापेमारी के दौरान दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे और चार अपराधियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शमशाद अंसारी, अखिलेश भुइयां उर्फ लड्डू, मुख्तार अंसारी, नवीन उर्फ मित्रांजन सिंह शामिल हैं। शमशाद व अखिलेश (जोलहा बिगहा, पांकी), मुख्तार (बलमुआ, पांकी) व नवीन (भुइयां कुरहा, पांकी) के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में शमशाद अंसारी पूर्व में हत्या का आरोपी रहा है। अपराधी अखिलेश भुइयां आठ माह पूर्व चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पांकी और पिपराटाड़ के सुदूर ग्रामीण वन मार्ग में छिटपुट छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। करीब एक सप्ताह पहले केलहवा बांध में लूटपाट की घटना हुई थी। इस संबंध में मामला दर्ज है। अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोकते थे और थाने का कर्मचारी बताकर जांच के बहाने उनकी संपत्ति लूट लेते थे। सुबह थाने आकर सामान लेने की बात करता था। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।

एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से 12 बोर की दो देसी पिस्टल, 12 बोर की दो गोली, 11 मोबाइल फोन, 3 चितकबरा वर्दी, पांच सेल का एक टॉर्च, एक चिलम भी बरामद किया गया है।

छापामारी दल में पिपराटाड़ थाना प्रभारी हीरालाल साह, पुअनि नितिन कुमार पोद्दार व जवान शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ आईपीएस सह मेदिनीनगर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक टूटी, पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महता समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।