Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

पलामू: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने हथियार समेत चार लुटेरों को पकड़ा

पलामू : पलामू पुलिस ने पिपराटाड़ थाने में कार्यरत पूर्व सब इंस्पेक्टर के नाम पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो तमंचा, दो गोली, लूटा गया मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के केलहवा बराज के पास लूटपाट की घटना हुई थी। पीड़िता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। देर से सूचना मिलने के बाद भी पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी। डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को अमानत नदी में घेर लिया गया था। छापेमारी के दौरान दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे और चार अपराधियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शमशाद अंसारी, अखिलेश भुइयां उर्फ लड्डू, मुख्तार अंसारी, नवीन उर्फ मित्रांजन सिंह शामिल हैं। शमशाद व अखिलेश (जोलहा बिगहा, पांकी), मुख्तार (बलमुआ, पांकी) व नवीन (भुइयां कुरहा, पांकी) के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में शमशाद अंसारी पूर्व में हत्या का आरोपी रहा है। अपराधी अखिलेश भुइयां आठ माह पूर्व चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पांकी और पिपराटाड़ के सुदूर ग्रामीण वन मार्ग में छिटपुट छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। करीब एक सप्ताह पहले केलहवा बांध में लूटपाट की घटना हुई थी। इस संबंध में मामला दर्ज है। अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोकते थे और थाने का कर्मचारी बताकर जांच के बहाने उनकी संपत्ति लूट लेते थे। सुबह थाने आकर सामान लेने की बात करता था। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।

एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से 12 बोर की दो देसी पिस्टल, 12 बोर की दो गोली, 11 मोबाइल फोन, 3 चितकबरा वर्दी, पांच सेल का एक टॉर्च, एक चिलम भी बरामद किया गया है।

छापामारी दल में पिपराटाड़ थाना प्रभारी हीरालाल साह, पुअनि नितिन कुमार पोद्दार व जवान शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ आईपीएस सह मेदिनीनगर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक टूटी, पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महता समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।