Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

आदिवासी लोहरा समाज के जाति प्रमाण पत्र समस्या पर जल्द निर्णय ले सरकार नहीं तो आंदोलन – बंधु तिर्की

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

आदिवासी लोहरा समाज की एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने बालूमाथ पहुंचे मांडर विधायक बंधु तिर्की

लातेहार : रविवार को बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय स्तिथ राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में लोहरा समाज की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में काँग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बन्धु तिर्की ने कहा कि सरकार आदिवासी लोहरा समाज के उत्थान के लिए विशेष ध्यान दें वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र को लेकर जो समस्या बनी हुई है, उस पर जल्द से जल्द निर्णय ले ताकि लोहरा समाज का खतियान सुधर सके और जाति प्रमाण पत्र सरलता पूर्वक बन सके।

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि दो महीने के अंदर जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो लोहरा समाज के लोग एकजुट होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन लातेहार लोहरा समाज के जिला अध्यक्ष राजूरामवृक्ष लोहरा व नरेश लोहरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला, अंचलाधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, लातेहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, हाजी मोतिउर रहमान, झामुमो नेत्री बिलासी टोपनो, पहाड़ा राजा प्रभु दयाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप गंझू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान, असगर खान, रिगन कुमार, आशीष नाथ शाहदेव, हरी साव सहित लोहरा समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *