मनिका: जमीनी विवाद में पति-पत्नी पर जानलेवा हमला, मारपीट कर किया घायल
Manika land dispute news
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग गांव निवासी पचू प्रसाद पिता सीता साव और सुरभि देवी पति पचू प्रसाद की जमीन के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को थाने लाया गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
वही घायल बासु प्रसाद ने बताया कि गांव के राजा साव, अन्नपूर्णा देवी, गुड्डू प्रसाद और छोटू प्रसाद लाठी-डंडे से लैस होकर सभी ऑटो से हमारे घर आए और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जब मेरी पत्नी और बेटी हमें बचाने गए तो सभी ने उन्हें भी लाठियों से पीटा।
वही थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि पचु प्रसाद के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Manika land dispute news