Breaking :
||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : पुलिस व JJMP से मुठभेड़ के बाद कई आपत्तिजनक सामान बरामद, एसपी ने दी जानकारी

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के एरुद गांव में पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जेजेएमपी के लवलेश गंझू अपने 14-15 ससस्त्र उग्रवादी दस्ता सदस्यों के साथ बालूमाथ और चंदवा थाने के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमणशील है और लेवी के लिए लोगों को धमकी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी गुप्त सूचना पर बुधवार को आईआरबी 04 की एक कंपनी और थाना प्रभारी बालूमाथ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो और सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में जैसे ही पुलिस चंदवा थाना क्षेत्र के एरुद गांव के नजदीक पहुंची। उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। यह मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल व पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से बरामद सामान

50 चक्र 315 बोर का जिंदा गोली 50, स्क्रीन टच एंड्राइड मोबाइल- चार पीस, कीपैड मोबाइल 8 पीस, पावर बैंक 2 पीस, मोबाइल चार्जर 8 पीस, नकदी ₹23600, केमोफ्लाई पाउच – एक पीस, केमोफ्लाई टी शर्ट -दो पीस, केमोफ्लाई ट्राउजर- एक पीस, केमोफ्लाई पंत एक पीस, जैकेट- 9 पीस, केमोफ्लाई टोपी -एक पीस, झारखंड जनमुक्ति परिषद लिखा हुआ चंदा रसीद बुक- एक पीस, एमसीसी लिखा हुआ चंदा वसूल करने वाला रसीद बुक, 1 पीस, माओवादी साहित्य- 1 पीस, माओवादी पर्चा- 1 पीस, आधार कार्ड- एक पीस, स्प्रिंग चाकू- एक पीस, हथियार सफाई करने वाला फुल थ्रू- एक पीस बरामद किया गया है।

अभियान में शामिल पुलिसकर्मी

सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो थाना प्रभारी बालूमाथ, सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा थाना प्रभारी हेरहंज, सब इंस्पेक्टर दूती कृष्ण महतो, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, कंपनी कमांडर आईआरबी – 04 समेत आईआरबी के जवान और पदाधिकारी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *