बरवाडीह: ब्राइट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के वार्षिक स्थापना दिवस में कई अभिभावक सम्मानित
Bright Children Public School barwadih
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पैरा में संचालित ब्राइट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस में बतौर अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया देवनाथ सिंह के साथ प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव संतोषी शेखर ने शिरकत की।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया देवनाथ सिंह और संतोषी शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कर बनाए जा रहे गार्डन का भी भूमि पूजन कराया गया।
जिसके बाद विद्यालय के गार्डन को लेकर भूमि दाता को मुखिया और संतोषी शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से माला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों के द्वारा केक काट कर स्थापना दिवस भी मनाया गया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और कई अभिभावकों को भी विद्यालय के प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर मौजूद मुखिया देवनाथ सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बच्चों को अंग्रेजी कि बेहतर शिक्षा मिले उसको लेकर खोलेगा विद्यालय का काफी लाभ क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को मिल रहा है। साथ ही साथ ऐसे विद्यालय स्वरोजगार को लेकर भी काफी कारगर साबित हो रहे हैं।
वही संतोषी शेखर ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में विद्यालय खोलकर बच्चों को शिक्षित करना 20 सबसे बड़ी समाज सेवा है। साथ ही साथ क्षेत्र के कई जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क सेवा देना अभी सामाजिक दायित्व है जिसे ब्राइट चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के द्वारा पूरा किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।
इस दौरान मौके पर प्रधानाध्यापक सूर्यदेव सिंह, निर्देशक सुनील कुमार ठाकुर, शिक्षक दीपक कुमार सैनी, राधा कुमारी, पिंकी कुमारी, दिलीप कुमार पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Bright Children Public School barwadih