Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तीसरी रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर माओवादियों का हमला, कर्मियों को बनाया बंधक, वाहनों को फूंका

लातेहार : तीसरी रेल लाइन के लिए कार्य कर रही कंपनी टीटीआईपील के कंस्ट्रक्शन साइट पर माओवादियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान माओवादियों ने कंपनी के साइट पर जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे सभी वाहनों में आग लगा दी। जबकि तीसरी रेल लाइन कार्य में लगे कर्मियों को बंधक बना लिया और काम बंद करने की चेतावनी दी। घटना चंदवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी टीटीआईपील के 188 नम्बर ब्रिज डगडगी पूल साइट पर माओवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को बंधक बना लिया और कार्य में लगे सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जाते जाते माओवादियों ने बिना इजाजत के काम नहीं करने की चेतावनी दी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूत्रों ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी बंधक बनाये गये लोगों से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया और जंगल कि ओर भाग निकले। एक कर्मी ने बताया कि हमले में शामिल लोग अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। अन्धेरा होने की वजह से उनकी संख्या बताना मुश्किल है।

इधर, सूचना के बाद लातेहार पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है। घटना के बाद दूर से ही वाहनों में उठती आग की लपटें नजर आ रही थी। सभी वाहन धू धूकर जल गये। घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।