Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड में 25 मार्च से होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, होम सेंटर की गुंजाइश नहीं

JAC board exam news :- रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 25 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ले सकती है। परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन यह परीक्षा अलग-अलग जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही ली जाएगी। अभी तक कोरोना को देखते हुए होम सेंटर पर परीक्षा देने की बात हो रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

जैक के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने गुरुवार को कहा कि होम सेंटर को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की है। उन्होंने होम सेंटर को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए उपरोक्त जानकारी दी।

मैट्रिक-इंटर परीक्षा डेढ़ घंटे की पाली में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर इस साल जैक ने भी दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने की बात कही थी। लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी क्योंकि जैक प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट का पद तीन महीने से ज्यादा समय तक खाली रहा। पहले के शेड्यूल के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में पहले चरण की परीक्षा लेने की बात कही गई थी, जो नहीं हो सकी।

JAC board exam news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar