Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 300 बीमारों का हुआ इलाज

लातेहार : सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन की ओर से मंगलवार को हेरहंज में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें 11वीं बटालियन के डॉ. रूपेश कुमार साहू और 214वीं बटालियन के डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा करीब 300 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को चिकित्सीय जांच के बाद दवाएं दी गईं।

इस मेडिकल कैम्प में हेरहंज, घुर्रे, कुशमाही, बिदिर, हुर, परहिया टोला, पिपराटांड़ टोली, मासीलोंग इत्यादि गांवों के बीमार लोगों ने इलाज करवाया।

medical camp

मौके पर 11 वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सीआरपीएफ अलग-अलग क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर रोगियों को चिन्हित करती है और उन्हें आवश्यक दवा व चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराती है। साथ ही उनके उचित इलाज के लिए प्रयासरत रहती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी योजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वस्थ रखना है। कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सीआरपीएफ के साथ आम जनता के रिश्ते मित्रवत होंगे।

इस अवसर पर सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश के अलावे, द्वितीय कमान अधिकारी जुगल किशोर जोशी, उप कमांडेंट प्रणव आनंद, सहायक कमांडेंट कुणाल यादव, कंपनी के जवान और ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *