लातेहार: तुबेद कोल माइंस के प्रभावित रैयतों व कंपनी के अधिकारियों की बैठक, दस सूत्री मांगों पर चर्चा
लातेहार : सदर प्रखड स्थित तुबेद कोल माइंस के प्रभावित रैयतों व डीवीसी कंपनी के अधिकारियों की एक बैठक शनिवार को डीही पंचायत सचिवालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संदीप उरांव ने की। बैठक में डीवीसी कंपनी के ईडी माइनिंग सुधीर मुखर्जी व एसी माइनिंग मनीष कुमार उपस्थित थे।
बैठक में रैयतों के दस सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। जिसमें रैयतों ने कहा कि यदि कंपनी हमारी दस सूत्री मांगों पर विचार करती है तो हमलोग कंपनी को हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं।
रैयतों ने कहा कि कंपनी को अपने पुराने रवैये को छोड़ना होगा और रैयतों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुने। दलाल व बिचौलियों के चक्कर में न पड़े, तभी इस क्षेत्र में कोल माइंस खुल पायेगा।
आगे कहा कि कंपनी रैयतों के प्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर प्रभावित स्थल पर भूमि का सत्यापन कराये। ताकि रैयतों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। हाल सर्वे की खामियों को दूर कर जोत-कोड़ व कब्जा के हिसाब से भूमि का भुगतान करे।
रैयतों ने कहा कि कंपनी भेदभाव को छोड़ कर सभी को एक समान भुगतान करे। भूदान की जमीन को पंचायत प्रतिनिधिमंडल से सत्यापन कराकर भुगतान किया जाय। गैर मजरूआ, वन भूमि व बिहार सरकार हाल सर्वे रिपोर्ट की खामियों को दूर कर असली रैयतों को चिन्हित कर भुगतान किया जाय।
बैठक में विस्थापन, पुनर्वास, पेयजल व नौकरी समेत कई अन्य मामलों पर चर्चा की गयी। अंत में सभी दस प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया गया। जिसपर कंपनी के अधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि कंपनी सभी मामलों पर सहमत है।
बैठक में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, उमर आलम, बॉबी हुसैन, सुजीत सिंह, मनोज सिंह, लालधारी उरांव, राजेश भुइयां, गोविन्द भुइयां, रहमतुल्ला अंसारी समेत कई रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे।