दो दिन बाद बरामद हुआ लापता बच्चा, परिजनों ने ली राहत की सांस
Missing child recovered
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरछिया गांव से 26 फरवरी से लापता सुशील कुजूर का 3 वर्षीय पुत्र आशीष कुजुर 2 दिनों बाद थाना क्षेत्र के गोनिया ग्राम के समीप डकबंधी टोला के पास से सकुशल बरामद हो गया है।
इस संबंध में लापता आशीष कुजूर के पिता सुशील कुजूर ने बालूमाथ थाना परिसर में बताया कि उसका पुत्र अपने ननिहाल शादी में समारोह में भाग लेने आया था। इसी दौरान वह लापता हो गया था। जिससे सगे संबंधी और परिजन काफी परेशान थे।
इसे लेकर गुमशुदगी का मामला बालूमाथ थाने में दर्ज कराई गयी थी और पुलिस भी लापता बच्चे की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच आज सोमवार 10:00 बजे उक्त बच्चे को गोनिया ग्राम के समीप डकबंधी टोला में उक्त बच्चा खेलता हुआ पाया गया। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा बालूमाथ आने को दी गयी और बच्चे की सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।
Missing child recovered