बरवाडीह में एक दर्जन से अधिक फ्रंटलाइन वारियर ने लिया बूस्टर डोज
corona booster dose
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार: कोरोना वायरस के ओमिक्राॅन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बरवाडीह प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज दिया गया। इसकी शुरूआत केंद्र की नर्स आरती रजनी सुरीन ने एम्बुलेंस संचालक दीपक सिंह को बूस्टर डोज देकर की।
बूस्टर डोज लेने के बाद एम्बुलेेंस संचालक दीपक सिंह ने स्वयं को स्वस्थ बताते हुए सरकार के इस कदम को बेहतर और सार्थक बताया।
इस दौरान केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आषीष रंजन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज के रूप में टीकाकरण की तीसरी खुराक लेने का निर्देश दिया।
वहीं, बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि पुलिस विभाग व प्रखंड के कर्मियों को भी जल्द ही बूस्टर डोज दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें ओमिक्राॅन संक्रमण के दुष्परिणामों से बचाया जा सके। मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
corona booster dose