Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : दूसरी लहर के बाद जिले में आज मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज

जिले में आज 72 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

लातेहार : शुक्रवार को लातेहार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। जिले में आज 72 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है।

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ हरेन चंद्र महतो ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक़ शुरू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक जिन लोगो ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वो नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर से निपटने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।