Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ में एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : झारखंड राज्य एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मचारी ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के मिथिलेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 से आज तक 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद विभाग के अधिकारियों एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एमपीडब्ल्यू के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जबकि अपने मूल कार्य के लाभ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्यों के साथ-साथ कोरोना काल में फ्रंट वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को भूख हड़ताल में रहते हुए कार्यों का संपादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की कैबिनेट की स्वीकृति करते हुए वेतन में वृद्धि प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है। तब तक हम लोग विभिन्न तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे।

मौके पर गुलाम कुरैशी, अनिल कुमार, दीपांशु गुप्ता, अशोक कुमार, रवि, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, बलराम, रमेश, नितेंद्र, अरुण शर्मा, राजस्थान, संजय गंजू, रामचंद्र मुरमू, अनु भगत, करमा लकड़ा समेत कई एमपीडब्ल्यू मौजूद रहे।