हजारीबाग: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 30 किलो के दो IED बम बरामद
हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जंगल में बम लगाया गया था। हजारीबाग जिले में पुलिस बल को भारी नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने 30-30 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए हैं। जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
दरअसल हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं और इसके लिए जंगल में बम लगाए गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम बनाई। टीम ने आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया।