Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

नेतरहाट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Netarhat police station arrested three accused

लातेहार : लड़की को दिल्ली ले जाने के मामले में नेतरहाट थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम छगराही के पति-पत्नी बालेश्वर मुंडा व सुमित्रा देवी पर गांव की बच्ची को काम के बहाने दिल्ली ले जाकर बेचने का आरोप है। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे।

उनके खिलाफ नेतरहाट थाने में बच्ची के परिजनों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया।

वहीं दूसरा मामला नेतरहाट थाना क्षेत्र के गांव बाला महुआ का है। बाला महुआ निवासी अरुण बिरजिया ने एक तरफा प्यार में युवती के घर के आंगन में रखे तिनके को आग के हवाले कर दिया था, साथ ही आंगन में लगे नस्पती के पेड़ को भी इसने काट दिया था।

जिसके बाद लड़की के परिजनों ने नेतरहाट थाने में शिकायत की। जिसके बाद नेतरहाट थाने की ओर से टीम गठित कर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अरूण बिरजिया को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar