Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

BIG ACHIEVEMENT: नवगठित नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा का सफाया, सुप्रीमो समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, एक महिला नक्सली शामिल

लातेहार : लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नवगठित झारखंड क्रांति मोर्चा नामक नक्सली संगठन का सफाया कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने पतकी की जंगल से झारखंड क्रांति मोर्चा के सुप्रीमो समेत साथ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि विगत कुछ दिनों से लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि झारखंड क्रांति मोर्चा नामक संगठन के द्वारा लातेहार जिले के ठेकेदारों, व्यापारियों एवं ईंट भट्ठा ठेकेदारों से जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की जा रही है। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि झारखंड क्रांति मोर्चा के कुछ नक्सली लातेहार में अप्रिय घटना को अंजाम देने आने वाले हैं।

इसी सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा 13 दिसंबर की शाम छापामारी के दौरान पतकी जंगल के पास से मोटरसाइकिल सवार एक महिला सहित दो वर्दीधारी अपराधी शंकर राम उर्फ सौरव जी एवं जरीना खातून उर्फ़ हसीना खातून उर्फ़ हसीना को लोडेड कट्टा, जिंदा गोली, नक्सल पर्चा व मोबाइल फोन आदि के साथ पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर को गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर मनिका थाना क्षेत्र के कोपे गांव से इस संगठन के अन्य 5 अपराधी उपेंद्र राम उर्फ़ ओम प्रकाश जी, विकास कुमार उर्फ मोनू कुमार, प्रदीप पाल, अमित कुमार व समीर लफड़ा को भी लोडेड कट्टा, जिंदा गोली, नक्सल पर्चा व मोबाइल फोन आदि के साथ पकड़ा गया।

इस छापामारी में झारखंड क्रांति मोर्चा के सुप्रीमो शंकर राम उर्फ़ सौरव जी को भी गिरफ्तार किया गया। शंकर राम उर्फ़ सौरभ जी पूर्व में माओवादी एवं जेजेपी संगठन के संपर्क में रहा है और जेल भी जा चुका है।

गिरफ्तार विकास कुमार उर्फ मोनू हुसैनाबाद से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार उपेंद्र राम उर्फ़ ओम प्रकाश जी पूर्व में टीपीसी का सक्रिय सदस्य रहा है। इस मामले में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार नक्सली

सुप्रीमो शंकर राम उर्फ सौरव जी, पिता ननदेव राम (नावाडीह, छिपादोहर, लातेहार)
जरीना खातून उर्फ़ हसीना खातून उर्फ़ हसीना जी, पिता कयूम अंसारी (सोंस, पांकी, पलामू)
उपेंद्र राम उर्फ़ ओम प्रकाश जी, पिता खिलावन राम (होसिर, छिपादोहर, लातेहार)
विकास कुमार उर्फ मोनू कुमार, पिता महेंद्र प्रसाद (मांडर, हुसैनाबाद, पलामू)
प्रदीप पाल, पिता विनोद पाल (बेनीकला, हुसैनाबाद, पलामू)
अमित कुमार, पिता अशोक राम (ढेला, हुसैनाबाद, पलामू)
समीर लकड़ा, पिता तिलेस्फोर लाकड़ा (खेदलीबार टोली, डुमरी, गुमला)

बरामद सामान

लोडेड देशी कट्टा – 04
315 की जिंदा गोली – 08
झारखंड क्रांति मोर्चा का हस्तलिखित पर्चा – 08
झारखंड क्रांति मोर्चा का पर्चा – 28
मोबाइल फोन – 09
पिट्ठू बैग – 05
चितकबरा पैंट – 03
चितकबरा शर्ट – 03
मोटरसाइकिल – 01
एक डायरी – 02
दैनिक उपयोग के ढेरों सामान बरामद किए गए हैं।

छापामारी दल

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार अमित कुमार गुप्ता
पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार लातेहार
पुअनि अजय कुमार दास लातेहार
पुअनि धर्मेंद्र सिंह सरदार लातेहार
पुअनि प्रदीप राय प्रभारी थाना प्रभारी मनिका
सअनि धर्मेंद्र प्रसाद लिंबू
सअनि राकेश निर्मल बेग सैट – 01
महिला आरक्षी लातेहार
सशस्त्र बल सैट – 01 व सशस्त्र बल मनिका थाना के जवान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *