Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड में शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों की छुट्टी के लिए अब ऑनलाइन व्यवस्था, कार्यालयों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

रांची : सरकारी शिक्षकों एवं कर्मियों को अब छुट्टियों की स्वीकृति के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। न ही उन्हें इसके लिए प्रधानाध्यापकों, बाबुओं और अफसराें की जी हुजूरी करनी होगी। आवेदन टेबलों पर लंबित भी नहीं रहेंगे। लेन-देन की भी कोई बात नहीं होगी।

अब शिक्षकों, कर्मियों की छुट्टियां आनलाइन स्वीकृत होंगी, वह भी समय पर।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी शिक्षकों, कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल (एचआरएमएस) पर आनलाइन छुट्टी प्रबंधन माड्यूल को अपनाने का निर्णय लिया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके लिए विभिन्न छुट्टी नियमों-सेवा शर्तों का पालन कराने के लिए वर्तमान में लागू छुट्टी प्रबंधन प्रणाली में व्याप्त कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करते हुए नई आनलाइन छुट्टी प्रबंधन प्रणाली अधिसूचित की गई है। इसके तहत न केवल छुट्टियाें की स्वीकृति के लिए प्राधिकार (जो पदाधिकारी छुट्टियां स्वीकृत करेंगे) तय कर दिया गया है बल्कि इसकी समय सीमा भी तय कर दी गई है। निर्धारित समय पर छुट्टी के आवेदनों पर कार्रवाई नहीं होने पर छुट्टी स्वीकृत मानी जाएगी।

अब यह होगी नई व्यवस्था

यदि छुट्टी स्वीकृति प्राधिकार द्वारा कर्तव्य पर उपस्थित होने के बावजूद निर्धारित समय-सीमा के अंदर आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो छुट्टी आवेदन को स्वीकृत माना जाएगा।

छुट्टी स्वीकृति प्राधिकार के नियंत्री पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित प्राधिकार नियमित रूप से छुट्टी आवेदनों पर कार्रवाई करे।

छुट्टी स्वीकृति प्राधिकार द्वारा लगातार तीन बार निर्धारित समय-सीमा के अंदर छुट्टी आवेदनों पर कोई पहल नहीं पर उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सकेगी।

छुट्टी स्वीकृति प्राधिकार के अवकाश में रहने के कारण छुट्टी आवेदन पर निर्धारित अवधि में कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उक्त आवेदन को कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा। उसके कार्यों का वहन कर रहे प्रभारी पदाधिकारी को छुट्टी का आवेदन कार्रवाई हेतु निश्चित रूप से भेजा जाएगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

छुट्टी स्वीकृति प्राधिकार के अवकाश में रहने की स्थिति में आवेदन को उसी दिन कार्रवाई हेतु संबंधित कार्यवाहक अधिकारी को भेजा जाएगा, जिस दिन आवेदन मिला हो।

किसे कौन प्रदान करेगा छुट्टी

प्रधानाध्यापक (माध्यमिक एवं प्लस टू) : आकस्मिक, क्षतिपूर्ति, निरोधा, विशेष आकस्मिक एवं मातृत्व छुट्टी तथा 30 दिनों तक अन्य छुट्टियों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा 30 दिनों से अधिक छुट़़्टी के लिए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक।

शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक (माध्यमिक एवं प्लस टू) : आकस्मिक, क्षतिपूर्ति, निरोधा, विशेष आकस्मिक एवं मातृत्व छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक तथा अन्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी।

शिक्षक, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय : आकस्मिक, क्षतिपूर्ति, निरोधा, विशेष आकस्मिक एवं मातृत्व छुट्टी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक, 60 दिनों तक की अवधि हेतु अन्य छुट्टी के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तथा इससे अधिक समय के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक।

प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय : आकस्मिक, क्षतिपूर्ति, निरोधा, विशेष आकस्मिक एवं मातृत्व छुट्टी तथा, 60 दिनों तक की अवधि हेतु अन्य छुट्टी के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा इससे अधिक समय के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक।

नोट : इसी तरह कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए भी प्राधिकार तय कर दिए गए हैं।

कब तक देनी होगी छुट़्टी

आकस्मिक, क्षतिपूर्ति, निरोधा, विशेष आकस्मिक छुट्टी : छुट्टी प्रारंभ होने की तिथि तक अथवा आवेदन देने के दो दिनों के भीतर, जो पहले हो।

उपार्जित, आधे वेतन पर छुट्टी, रूपांतरित, मातृत्व, पितृत्व : छुट्टी प्रारंभ होने के दो दिन पहले अथवा आवेदन देने के सात दिनों के भीतर, जो पहले हो।

असाधारण, अध्ययन, चिकित्सा, विशेष अशक्तता, अदेय छुट्टी : आवेदन सौंपने के सात दिनों के अंदर।

क्यों अपनानी पड़ी नई प्रणाली

अभी तक किसी शिक्षक या कर्मी द्वारा छुट्टी के आवेदन देने पर स्वीकृति देने या अस्वीकृत करने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी। न ही इसकी कोई निगरानी होती थी। इससे छुट्टी आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति में विलंब होने से छुट्टी अवधि के वेतनादि भुगतान में बाधा उत्पन्न होती थी। इससे कई मामले न्यायालय में चले जाते थे।