Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

कोरोना संक्रमण: बरवाडीह में अधिकारियों ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बरवाडीह प्रखंड प्रशासन लगातार लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील कर रहा है।

बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने प्रखंड मुख्यालय के बाजार, बस स्टैंड समेत विभिन्न चौक चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने और सभी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करने का अपील किया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि संक्रमण का प्रकोप लगातार हमारे क्षेत्र में भी बढ़ रहा है और इससे अपने परिवार और समाज को बचाने के लिए सतर्कता बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा की सरकार के द्वारा जारी के गाइडलाइन का अनुपालन किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ कोविड-19 के उल्लंघन करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने लोगों से अपील किया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करें और अगर आसपास में कहीं सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं होता है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेगी।