लातेहार: हवलदार के सेवानिवृत्त होने पर एसपी ने सम्मान में लगाये पौधे
लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने गुरुवार को अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत हवलदार सुनील सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके सम्मान में यह पौधा लगाया गया।
लातेहार जिला पुलिस में 40 साल के कार्यकाल के बाद हवलदार सुनील सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं। पिछले आठ वर्षों से उनकी प्रतिनियुक्ति लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्ड के रूप में थी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उनकी सेवा और कर्तव्य से प्रभावित होकर आज कार्यालय परिसर में उनके सम्मान में अशोक का पौधा लगाया।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।