Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

समाजसेवी अतुल कुमार के ट्वीट पर अभिनेता सोनू सूद ने लातेहार के दिव्यांग गोपाल के कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज में की आर्थिक मदद

Actor Sonu Sood gave financial help in the treatment of cancer suffering child

लातेहार: आज के दौर में सोशल मीडिया एक दूसरे के बीच संपर्क बनाने और मदद करने का एक बड़ा माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान बड़ी तेजी से किया जा रहा है।

ऐसे में सतबरवा (पलामू) के रहने वाले युवा समाजसेवी अतुल कुमार ने भी सोशल मीडिया को हथियार बनाकर कई लोगों की मदद की है। जिसमें फिल्म अभिनेता सोनू सूद से लेकर राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों तक ने ट्वीट कर जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

अतुल बताते हैं कि एक दिन सोशल मीडिया The News Sense वेब पोर्टल पर वायरल एक खबर में लातेहार सदर प्रखंड के सिंजो गांव के दिव्यांग गोपाल प्रसाद के कैंसर से पीड़ित बच्चे के लिए मदद की गुहार लगाई गई।

हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने The News Sense की खबर पर संज्ञान लेते हुए लातेहार जिला प्रशासन को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया था।

लेकिन The News Sense की इस खबर से मैं भी काफी प्रभावित हुआ और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मामले की जानकारी देकर मदद की अपील की, ताकि कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद की जा सके। जिसपर अभिनेता सोनू सूद ने संज्ञान लेते हुए लातेहार के कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

आर्थिक सहायता मिलने के बाद दिव्यांग गोपाल ने सोनू सूद सर का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि सोनू सूद हम जैसे गरीबों के लिए भगवान हैं। अतुल का कहना है कि लोगों की सेवा करना मेरा जुनून है और सोशल मीडिया मेरा बड़ा हथियार है।