Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

“दिव्य काशी -भव्य काशी” कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन

लातेहार : “दिव्या काशी -भव्य काशी” कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह व कार्यक्रम सह प्रभारी ध्रुव कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में की भव्यता और स्वच्छता को लेकर जो “दिव्या काशी -भव्य काशी” का आयोजन किया गया है उसके लिए मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ।

वहीं कार्यक्रम सह प्रभारी ध्रुव कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित “दिव्या काशी -भव्य काशी” कार्यक्रम व उनके संबोधन का लाइव प्रसारण किसी मंदिर या मठ में पर्दा या एलसीडी लगा कर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सभी मंडलों में किया जाएगा। जिसमें भाजपा परिवार के साथ-साथ तमाम हिंदू धर्मावलंबियों, पुजारी, महंत, पाहन एवं मठाधीश प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अथवा अंत में आए हुए पुजारी, महंत, पाहन एवं मठाधीश को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

इससे पूर्व 12 दिसंबर को सभी मंडल में किसी मंदिर या मठ परिसर व कार्यक्रम स्थल पर भाजपा परिवार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। लातेहार जिला मुख्यालय में जिला का कार्यक्रम होगा। जिसमें लातेहार नगर व लातेहार ग्रामीण मंडल के लोग शामिल होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला महामंत्री बंसी यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य हरिओम प्रसाद, सुरेश सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *