राज्य स्तरीय झांकी में पलामू किला को मिला पहला स्थान, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत
पलामू : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्य स्तरीय झांकी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाली गयी पलामू किला को राज्यपाल रमेश बैस द्वारा पुरस्कृत किया गया है। समारोह में इस झांकी को पहला स्थान मिला था।
ऐतहासिक विरासत पलामू किला पर प्रदर्शित इस झांकी के अगले भाग में नये किले का एक भाग प्रदर्शित किया गया, जबकि मुख्य रूप से पहाड़ी पर स्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले की वास्तुकला को दिखाया गया। किले का निर्माण चेरो वंश के राजा मेदिनीराय ने करवाया था।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन की अशोक वाटिका में गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित झांकी एट होम एवं समूह बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को पुरस्कृत किया।
प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सोमवार को राज्य स्तरीय समारोह में पलामू के किले को झांकी के रूप में प्रदर्शित करने और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पलामू किले की झांकी के रूप में प्रदर्शन पर्यटन क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
पलामू किला झांकी पुरस्कृत