Breaking :
||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार||पलामू: दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत||पलामू में 50 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा- पंचायतों के विकास में बाधा डाल रहे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, मुखिया व प्रमुख के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश

रांची : पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों के विकास के लिए पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसकी जानकारी राज्य सरकार को कई माध्यमों से मिल रही है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा कि लगातार यह बात सामने आ रही है कि कई ग्राम पंचायतों में पूर्व वर्ष में संचालित जीपीडीपी, ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भुगतान में हाल में हुए पंचायत चुनाव से चुनकर आये जनप्रतिनिधियों द्वारा बाधा उत्पन्न की गयी। वे इन योजनाओं को शुरू ही नहीं होने दे रहे हैं, जिससे स्वीकृत योजनाओं पर आगे काम नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने चिंता जताते हुए सभी डीडीसी को स्पष्ट कर दिया है कि ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित पंचायत की विकास योजना है न कि किसी पंचायत प्रतिनिधि की। सभी योजनाओं का चयन ग्राम सभा के निर्णय के आधार पर किया जाता है तथा ग्राम पंचायत विकास योजना के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन एवं समय पर भुगतान संबंधित पंचायत का प्राथमिक उत्तरदायित्व होता है।

पंचायती राज निदेशक ने सभी जिलों को यह भी निर्देश दिया है कि जानबूझकर लापरवाही करने वाले, अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वाले मुखिया, प्रमुख सहित ऐसे सभी बाधा उत्पन्न करने वाले जनप्रतिनिधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की अनुशंसा की जाये।

इसी प्रकार 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत आबद्ध एवं अनाबद्ध मद से उपलब्ध राशि से त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा वार्षिक विकास योजना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में 71,009 योजनाओं के विरुद्ध 55,409 योजनाएं एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7,955 योजनाओं के विरुद्ध 6,056 योजनाएं ही प्रारंभ की जा सकी है।

पंचायती राज निदेशक ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, मुखिया व प्रमुख के खिलाफ कार्य न करने के आरोप में डीडीसी को निलंबन का प्रस्ताव विभाग को देने को कहा है।