Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मनिका विधायक से मिले पारा शिक्षक, सरकार के फैसले पर जताया आभार

para teachers expressed gratitute to the manika mla and government

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : झारखंड सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के हित में लिए गए सार्थक फैसले को लेकर पारा शिक्षकों में सरकार के प्रति खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के पारा शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह से उनके मंगरा स्थित आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के हित में लिए गए फैसले पर आभार जताया। इसके पूर्व पारा शिक्षक संघ के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष समेत अन्य पारा शिक्षकों के द्वारा विधायक रामचंद्र सिंह को बुके व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पारा शिक्षक संघ के वर्तमान अध्यक्ष विजय यादव ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा की गई घोषणा पारा शिक्षकों के हित में है। बस इसे झारखंड कैबिनेट में पूर्ण रूप से मंजूरी दिला दी जाए।

वहीं पारा शिक्षक संघ के नेता बलराम सिंह ने कहा कि पारा शिक्षक अपने सम्मान की लड़ाई लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि वर्तमान सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों की हित और संघर्ष के परिणाम को देखते हुए सार्थक फैसला लेने का काम किया है। जिसके लिए पारा शिक्षक सरकार का आभारी है।

जिसपर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य के सभी पारा शिक्षक हम सभी के परिवार के सदस्य हैं और उनके मान-सम्मान की रक्षा करना हम जनप्रतिनिधियों का मुख्य दायित्व है। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों को सम्मान देने का फैसला लिया है। जिसको पूर्ण रूप से आने वाले समय में कैबिनेट से मंजूरी देकर लागू किया जाएगा।

मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र राम, नसीम अंसारी, पारा शिक्षक अमित कुमार, बबली सिंह, राजकुमार राम, अवधेश मेहरा समेत कई लोग मौजूद थे।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

para teachers expressed gratitute to the manika mla and government