पारा शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पारा शिक्षक को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव ने की। बैठक की शुरुआत पारा शिक्षकों की हक अधिकार के लिए आंदोलन किए जाने के दौरान तत्कालीन कैबिनेट मंत्री लुईस मरांडी के आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पारा शिक्षक स्वर्गीय कंचन दास जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके संघर्ष को याद किया गया।

बैठक में पारा शिक्षकों के द्वारा राज्य की कैबिनेट की बैठक और विधानसभा सत्र पर नजर बनाए रखने और पारा शिक्षकों के हक अधिकार को लेकर राज्य सरकार के द्वारा किए जाने वाले फैसले का इंतजार करने को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही पारा शिक्षक अपने साथियों के को विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सहयोग करते हुए उनके पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाने को लेकर भी चर्चाएं की गई। ताकि पारा शिक्षकों के संकट की घड़ी में सभी पारा शिक्षकों का सहयोग मिल सके।
बैठक में मुख्य रूप से पारा शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार, बबलू सिंह, संरक्षक गुलाम अनवर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहाय, भुनेश्वर राम, सियाराम सिंह, बलराम सिंह, समसीदा बानू, कोषाध्यक्ष अनुज सिंहा, कुमार सौरभ समेत कई अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।