Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड में सभी स्कूल-कॉलेज खोलने की मिली अनुमति, रांची समेत 7 जिलों को कक्षा 9 से छूट

jharkhand school reopen

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के 17 जिलों में कक्षा एक से पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। जबकि रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और बोकारो समेत 7 जिलों में 9वीं से ऊपर की पढ़ाई शुरू करने की छूट दी गई है।

हालांकि, राज्य भर में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 200 लोग ही जमा हो सकते हैं। रात 8 बजे के बाद दुकानें बंद करने की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।

वहीं, चिड़ियाघर, पार्क, जिम, स्टेडियम, क्लब और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है। सरकारी कार्यालयों में रोस्टर सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। अब सभी कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में आना होगा।

पाबंदियां और छूट

आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग शामिल हो सकेंगे
खेल की सभी एक्टिविटी शुरू होगी
बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
सभी कोचिंग सेंटर को भी खोलने की अनुमति
दुकानों पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगी। रात 8 बजे तक बंद करनी होगी दुकानें

jharkhand school reopen

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar