पेट्रोल भरे टैंकर लूट कांड का खुलासा, चालक ही निकला साजिशकर्ता
tanker robbery case conspiracy
लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदवा थाना क्षेत्र की अमझरिया घाटी से पेट्रोल भरे टैंकर लूट मामले का खुलासा किया है।
डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने चंदवा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर की रात बोरसीदाग के पास अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल (JH02R 0712) से भरे टैंकर को लूट लिया। जिसके बाद टैंकर चालक जैनुल अंसारी (बिरनी, गिरिडीह) के लिखित आवेदन पर चंदवा थाने में मामला दर्ज किया गया.।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन कर जांच शुरू की गयी। पुलिस ने जांच के क्रम में इस मामले में शामिल चालक समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार, भियुक्तों द्वारा टैंकर के पेट्रोल एवं डीजल को बेचकर प्राप्त किए 2,18000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया गया। इस घटना का साजिशकर्ता टैंकर चालक जैनुल अंसारी था।
गिरफ्तार अभियुक्त
जैनुल अंसारी (गाजोड़ी, गिरिडीह)
बशीरुद्दीन अंसारी (झरखी, गिरिडीह)
भोलू साव (बरकट्ठा)
रोहित मंडल (पडरमनिया, गिरिडीह)
छापामारी दल
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील टूटी, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश व चंदवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
बरामद सामान
पेट्रोल टैंकर
अभियुक्तों द्वारा टैंकर के पेट्रोल एवं डीजल को बेचकर प्राप्त किए 2,18000 रुपये नकद
तीन मोबाइल फोन
कांड में प्रयोग किए गए सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार (JH10CG 3801)
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
tanker robbery case conspiracy