Breaking :
||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक
Tuesday, April 23, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

पेट्रोल भरे टैंकर लूट कांड का खुलासा, चालक ही निकला साजिशकर्ता

tanker robbery case conspiracy

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने चंदवा थाना क्षेत्र की अमझरिया घाटी से पेट्रोल भरे टैंकर लूट मामले का खुलासा किया है।

डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने चंदवा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर की रात बोरसीदाग के पास अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल (JH02R 0712) से भरे टैंकर को लूट लिया। जिसके बाद टैंकर चालक जैनुल अंसारी (बिरनी, गिरिडीह) के लिखित आवेदन पर चंदवा थाने में मामला दर्ज किया गया.।

tanker robbery case conspiracy

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन कर जांच शुरू की गयी। पुलिस ने जांच के क्रम में इस मामले में शामिल चालक समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार, भियुक्तों द्वारा टैंकर के पेट्रोल एवं डीजल को बेचकर प्राप्त किए 2,18000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया गया। इस घटना का साजिशकर्ता टैंकर चालक जैनुल अंसारी था।

गिरफ्तार अभियुक्त

जैनुल अंसारी (गाजोड़ी, गिरिडीह)
बशीरुद्दीन अंसारी (झरखी, गिरिडीह)
भोलू साव (बरकट्ठा)
रोहित मंडल (पडरमनिया, गिरिडीह)

छापामारी दल

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील टूटी, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश व चंदवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

बरामद सामान

पेट्रोल टैंकर
अभियुक्तों द्वारा टैंकर के पेट्रोल एवं डीजल को बेचकर प्राप्त किए 2,18000 रुपये नकद
तीन मोबाइल फोन
कांड में प्रयोग किए गए सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार (JH10CG 3801)

tanker robbery case conspiracy

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

tanker robbery case conspiracy


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *