झारखंड: PLFI का इनामी सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया गिरफ्तार
PLFI Sukhram Gudiya arrested
हथियार और नकदी समेत अन्य सामान बरामद
खूंटी : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर एक लाख के इनामी सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े को रविवार की देर शाम जिला के तपकरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की। एके 47 राइफल, मैगजीन 24, जिंदा गोली 16, मोबाइल फोन, एक लाख 73 हजार 700 रुपये की नकदी सहित पीएलएफआई की चंदा रसीद सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसपी अमन कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए कुख्यात जोनल कमांडर की निशानदेही पर चाईबासा जिले के गुदरी थानांतर्गत जंगली क्षेत्र के तेनतारी पहाड़ और बंदगांव थानांतर्गत सोगा में चाईबासा जिला बल एवं सीआरपीएफ के साथ खूंटी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया गया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अभियान में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का निजी विदेशी हथियार जर्मन राइफल एचके 33 व मैगजीन, 315 बोर का दो देसी राइफल एवं मैगजीन, एक देसी पिस्टल, 245 जिंदा गोली, एक दूरबीन दो चितकबरा पाउच सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि रविवार को यह सूचना मिली कि सुखराम गुड़िया अपने दस्ते के साथ तपकरा थाना क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य स्थल पर लेवी वसूलने के उद्देश्य से मुंशी के साथ मारपीट कर उसे धमकाया है। तपकारा क्षेत्र में उसके भ्रमणशील रहने की जानकारी मिलते ही एएसपी अभियान रमेश कुमार के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
छापामार टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही नक्सली दस्ता भागने लगे इस पर मोटरसाइकिल में भाग रहे सुखराम गुड़िया को पुलिस ने पीछा कर हथियार सहित धर दबोचा एसपी ने बताया कि खूंटी, चाईबासा एवं गुमला जिला में लेवी वसूलने संगठन में नए सदस्यों की भर्ती करने सहित संगठन के अन्य प्रमुख कामों की जिम्मेदारी संभाल रहे सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर सुप्रीमो दिनेश गोप का निजी हथियार सहित बड़ी मात्रा में गोलियां और अन्य हथियारों की बरामदगी से पीएलएफआई संगठन को जोरदार झटका लगा है। कुछ वर्ष पूर्व पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात जीदन गुड़िया और लाका पहान के मारे जाने के बाद संगठन में सुप्रीमो के बाद सुखराम ही संगठन का प्रमुख कमांडर था जो संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
बताया गया कि सुखराम के विरोध जिला के तोरपा तपकरा मुरहू एवं चाईबासा के बंदगांव, आनंदपुर और गुदरी थाना में हत्या आर्म्स एक्ट, 17 सेक्टर सीएलए एक्ट विस्फोटक अधिनियम आदि संगीन धाराओं में 27 मामले दर्ज हैं।
PLFI Sukhram Gudiya arrested